seminar-in-the-high-court-on-women39s-day
seminar-in-the-high-court-on-women39s-day

महिला दिवस पर हाईकोर्ट में विचार गोष्ठी

नैनीताल, 08 मार्च (हि.स.)। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सभागार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को अधिवक्ता परिषद उत्तराखंड और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के तत्वावधान में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता पुष्पा जोशी व संचालन शिवांगी गंगवार ने किया। गोष्ठी की मुख्य अतिथि अधिवक्ता परिषद उत्तराखंड की अध्यक्ष जानकी सूर्या ने समाज में महिलाओं की भूमिका पर विचार रखे। परिषद की महिला प्रमुख नैनीताल गौरा देवी देव, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पूरन सिंह, सचिव जयवर्धन कांडपाल, पूर्व सांसद वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र सिंह पाल, बीसी पांडे, मनीषा भंडारी, पंकज पुरोहित आदि ने भी विचार रखे। वक्ताओं ने कहा जहां नारी की पूजा होती है वहां देवता निवास करते हैं। महिलाएं पुरुष से कभी भी पीछे नहीं रहीं हैं। पांच जिलों में जिला जज महिला हैं। इस मौके पर महिला अधिवक्ताओं ने मुख्य रूप से सरकारी अधिवक्ताओं की नियुक्ति में 33 फीसदी की भागीदारी किए जाने की मांग की। इसके अलावा उच्च न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ताओं के चयन तथा न्यायाधीशों की नियुक्ति में वरीयता दिए जाने की मांग की गई। कार्यक्रम में भास्कर चंद्र जोशी, योगेश पांडे, ममता जोशी, सानिया चावला, लता नेगी, ममता बिष्ट, शिवानी जोशी, संगीता भारद्वाज, आलोक मेहरा, प्रभा नैथानी, बीबी शर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी महिला अधिवक्ताओं को सम्मान में उपहार भेंट किए गए। हिन्दुस्थान समाचार/ लता नेगी/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in