seeking-solutions-to-the-problems-of-secondary-guest-teachers
seeking-solutions-to-the-problems-of-secondary-guest-teachers

माध्यमिक अतिथि शिक्षकों की समस्याओं के समाधान की मांग

गोपेश्वर, 03 अप्रैल (हि.स.)। माध्यमिक अतिथि शिक्षक संगठन ने उत्तराखंड सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश धामी ने कहा कि यदि सरकार उनकी समस्याओं का समाधान नहीं करती है तो उन्हें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। शनिवार को जारी बयान में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अभी भी 30 से 40 अतिथि शिक्षकों को तैनाती नहीं दी गई है। संगठन बार-बार उनके नियुक्ति की मांग करता आ रहा है लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। उनका कहना है कि अतिथि शिक्षकों को उनके गृह जनपद से दूर तैनाती दी गई है जबकि उनके गृह जनपद में ही कई स्थानों पर पद रिक्त हैं। इस संबंध में शिक्षा मंत्री से वार्ता की गई थीष उन्होंने आश्वासन भी दिया था लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in