searching-for-missing-people-and-building-bridges-is-the-first-priority-banshidhar-bhagat
searching-for-missing-people-and-building-bridges-is-the-first-priority-banshidhar-bhagat

लापता लोगों की तलाश और पुलों का निर्माण पहली प्राथमिकताः बंशीधर भगत

रुद्रप्रयाग, 10 फरवरी (हि.स.)। चमोली जिले के आपदा पीड़ित क्षेत्र तपोवन का दौरा करने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बुधवार को कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने आपदा में त्वरित गति से कार्य किया है। एनडीआरएफ, सेना, एसडीआरएफ, पुलिस के जवान रेस्क्यू कार्य में जुटे हुए हैं। आपदा पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। चमोली से लौटने के बाद रुद्रप्रयाग में पत्रकारों से वार्ता में अध्यक्ष ने कहा कि रेस्क्यू आपरेशन जारी है। लापता लोगों की तलाश और पुलों का निर्माण कराना प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सुरंग को खोलने का कार्य जारी है। सुरंग से मलबा हटने के बाद ही स्थिति स्पस्ट हो पाएगी। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद सरकार ने तुरंत मोर्चा संभाला। केंद्र सरकार की नजर भी इस घटना पर है और केंद्र से आवश्यक निर्देश भी प्राप्त हुए हैं। दो बार मुख्यमंत्री आपदा पीड़ित क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भगत ने कहा कि उत्तराखंड के रैणी तपोवन में बहुत ही दुखद घटना हुई है। हमारी सरकार और पार्टी इस भीषण आपदा में जान गंवा चुके लोगों के प्रति संवेदना प्रकट कर रही है और पूरी ताकत के साथ सरकार प्रभावित क्षेत्र में लोगों की मदद और राहत बचाव में जुटी है। उन्होंने कहा कि अभी तक 35 शव मिल चुके हैं। करीब 175 लोग अब भी लापता है। उनकी लताश जारी है। प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के सह संयोजक कुंवर जपेंद्र सिंह, आईटी प्रकोष्ठ के संयोजक अजीत नेगी, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, पूर्व अध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल, नगर अध्यक्ष सुरेंद्र रावत, भाजयुमों जिलाध्यक्ष विकास डिमरी, पूर्व नगराध्यक्ष सुनील नौटियाल, मीडिया प्रभारी सतेंद्र बर्त्वाल, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जोशी, गंभीर बिष्ट आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित डिमरी/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in