sangh-swayamsevaks-are-being-turned-from-treatment-to-moksha-dham
sangh-swayamsevaks-are-being-turned-from-treatment-to-moksha-dham

उपचार से लेकर मोक्ष धाम के लिए तारणहार बन रहे संघ के स्वयंसेवक

हल्द्वानी, 12 मई (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के इस भयावह दौर में समाज में भय का भी एक अजीब सा वातावरण बनता जा रहा है। ...और सगे नाते रिश्तेदार भी शवदाह करने से बच रहे हैं। ऐसे में परिवारों के लोग काफी परेशान व मुश्किल में हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक इस दर्द को समझ रहे हैं और निगम शवदाह गृह गौलापार में इस संबंध में जो भी मदद हो सकती है, कर रहे हैं। जिला प्रचारक विकास ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ शवदाह गृह में कर्मचारियों व अन्य लोगों के लिए भोजन पैकेट देने पहुंचे तो वहां पर लखनऊ से आई दो बहनें अपने इकलौते भाई के शव के साथ परेशान खड़ी थीं। स्वयंसेवकों उनकी मदद कर अंतिम संस्कार कराया। साथ जो लोग शव छोड़कर जा चुके थे, उनका भी अंतिम संस्कार किया गया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक इस दर्द को समझ रहे हैं और अन्य सेवा कार्यों के साथ अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक टोली अब इस सेवा कार्य को भी देख रही है। इस टीम में सूरज प्रकाश तिवारी, कमलेश, ललित परगाई, कमल, सेवा प्रमुख गिरीश तिवारी आदि शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in