road-widening-movement-regional-people-took-out-tricolor-rally
road-widening-movement-regional-people-took-out-tricolor-rally

सड़क चौड़ीकरण आंदोलनः क्षेत्रीय जनता ने निकाली तिरंगा रैली

गोपेश्वर, 26 जनवरी (हि.स.)। चमोली जिले के घाट-नंदप्रयाग मोटर मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर चल रहे आंदोलन के 53वें दिन आमरण अनशनकारियों के समर्थन में गणतंत्र दिवस पर क्षेत्रीय जनता ने घाट में तिरंगा रैली निकाल कर सरकार को नींद से जगाने का प्रयास किया। बता दें कि घाट-नंदप्रयाग मोटर मार्ग को डेढ़ लेन का किये जाने की मांग को लेकर बीते दिसम्बर माह की पांच तारीख से घाट में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं जब सरकार ने क्षेत्रीय जनता की मांग नहीं मानी तो 10 जनवरी से आमरण अनशन शुरू कर दिया गया था, जो मंगलवार भी जारी है। मंगलवार को क्षेत्र की जनता हाथों में तिरंगा लिये हुए आंदोलनकारियों के समर्थन में सड़कों पर उतरी और घाट बाजार में रैली निकाली गई। आंदोलनकारी मनोज कठैत, चरण सिंह आदि का कहना है कि एक लंबे समय से शांति पूर्वक ढंग से चलाये जा रहे क्षेत्र के विकास के आंदोलन को लेकर सरकार संवेदनशील नहीं दिख रही है। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार प्रदेश के विकास का ढिंढोरा पीट रही है और दूसरी ओर क्षेत्रीय जनता सड़क जैसी मूलभूत सुविधा के लिए आंदोलन कर रही है। उन्होंने कहा कि उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक की उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती है। 'आप' प्रदेश उपाध्यक्ष ने आंदोलन स्थल पर पहुंचकर दिया समर्थन आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरूवाण ने मंगलवार को घाट पहुंच कर आंदोलन को अपना समर्थन दिया और कहा कि भाजपा सरकार नींद में है जिसे जगाने की जरूरत है। सरकार प्रदेश का विकास सपने में देख रही है जबकि जमींनी हकीकत ये है कि लोगों का सरकार से भरोसा ही उठ गया है। यही कारण है कि लोग सरकार के भरोसे न रह कर स्वयं की अपने गांवों तक सड़क बनाने का बीड़ा उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का पूरा समर्थन आंदोलन को है। उन्होंने क्षेत्रीय जनता का साधुवाद भी किया कि उत्तराखंड राज्य प्राप्ति के आंदोलन के बाद यह एक ऐसा आंदोलन है जो शांति पूर्वक ढंग से चलाया जा रहा है। इस मौके पर अनूप रावत, राधाबल्लभ कन्याल, अनुराग पोखरियाल, आरपी जोशी आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in