residents-expressed-anger-over-filth
residents-expressed-anger-over-filth

गंदगी को लेकर क्षेत्रवासियों ने जताया रोष

हरिद्वार, 15 मई (हि.स.)। जहां एक ओर कोरोना के साये से आम क्षेत्रवासी जूझ रहे हैं, वही हरिद्वार के ह्दय स्थल रामघाट, मेरठ वाली धर्मशाला, बद्रीबावला, कुशाघाट, श्रवणनाथ घाट इत्यादि क्षेत्रो के नागरिकों ने बरसों से मां गंगा में जा रहे सीवर का पानी व कूड़ा न उठने, साफ सफाई को लेकर नमामि गंगे, जल संस्थान, गंगा प्रदूषण, नगर निगम प्रशासन की लापरवाही व निकम्मेपन के खिलाफ अपना रोष प्रकट करते हुए स्थानीय आम नागरिकों ने जमकर हल्ला बोला। स्थानीय नागरिकों व क्षेत्र की घरेलू महिलाओं ने नगर निगम प्रशासन, जल संस्थान, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि को साफ सफाई को लेकर रामघाट, कीठल वाली धर्मशाला के बीच गंगा मार्ग में जा रही गली में सफाई की मांग को उठाया। पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि रामघाट कीठल वाली धर्मशाला के समीप कूड़ा-करकट अटे होने के कारण काफी समय से सीधा गंगा में सीवरेज का पानी जा रहा है, जिससे आने वाले तीर्थ यात्री, श्रद्धालुओं व स्थानीय जनता की आस्था के साथ खिलवाड़ हो रहा है। यदि जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा 36 घंटे के अंदर साफ-सफाई की व्यवस्था पर गंभीरता नही दिखाई गई तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। सामाजिक कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने कहाकि नगर निगम प्रशासन को इस समस्या के बारे में कई बार अवगत कराने के बावजूद भी विभागीय अधिकारियों द्वारा झूठे आश्वासन दिए जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in