religion-flag-installed-at-triveni-ghat-of-rishikesh-due-to-kumbh
religion-flag-installed-at-triveni-ghat-of-rishikesh-due-to-kumbh

कुंभ के चलते ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर धर्म ध्वजा स्थापित

- गढ़वाल की संस्कृति के अनुरूप ढोल दमाउ के साथ स्थापित हुई धर्म ध्वजा ऋषिकेश, 25 फरवरी (हि.स.)। श्री देव लोक संस्कृति विरासतीय शोभायात्रा समिति ने कुंभ के दौरान गंगा स्नान करने के लिए आने वाली देव डोली के लिए त्रिवेणी घाट व भद्रकाली पर धर्म ध्वजा स्थापित की। गुरुवार को कुंभ के दौरान ऋषिकेश में 24 व 25 अप्रैल को शोभायात्रा के साथ आने वाली देव डोली के गंगा स्नान के लिए त्रिवेणी घाट व भद्रकाली में श्रीबद्रीनाथजी की धर्म ध्वजा की स्थापना की गई। इस मौके पर गढ़वाल की संस्कृति के अनुरूप ढोल दमाउ के साथ विधिविधान से पूजा अर्चना कर धर्म ध्वजा खड़ी की गई। त्रिवेणी घाट पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान संस्कृत विद्यालयों के छात्रों ने स्वास्ती वाचन और विष्णु सहस्त्रनाम के साथ हनुमान चालीसा पाठ किया। धर्म ध्वजारोहण पूजा के बाद हनुमानजी व श्री बद्रीनाथ जी की धर्म ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर समिति के संयोजक संजय शास्त्री ने बताया कि इस वर्ष देश के कई प्रांतों से देव डोलिया ऋषिकेश व हरिद्वार पहुंच रही हैं। जिसमें नेपाल के अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश, दिल्ली व महाराष्ट्र की डोलियां भी शामिल हैं। जिसके अंतर्गत देवी देवताओं की डोलियां, नेजा, निशान तथा सभी अन्य देव डोलियां भी अमृतमय कुंभ स्नान करेंगे। इस अवसर पर महामंडलेश्वर योगी वीरेंद्र आनंद, स्वामी कृष्णकांत महाराज, महंत लोकेश दास, महामण्लेशर ईश्वरदास, विजय स्वरूप के अतिरिक्त समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह गांव वासी, उपाध्यक्ष बंशीधर पोखरियाल, संस्थापक संरक्षक विद्या दत् रतूड़ी, कार्यक्रम संयोजक संजय शास्त्री, मुख्य समन्वयक हर्ष मणि व्यास सहित काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in