recommendation-of-cancellation-of-interview-for-the-post-of-principal
recommendation-of-cancellation-of-interview-for-the-post-of-principal

प्रधानाचार्य पद के लिए साक्षात्कार निरस्त करने की सिफारिश

गोपेश्वर, 23 अप्रैल (हि.स.)। चमोली जिले के चंडिका देवी इंटर कॉलेज कांडा मैखुरा में प्रधानाचार्य पद के साक्षात्कार को लेकर हुए बवाल के बाद प्रबंधन समिति ने प्रक्रिया निरस्त करने का निर्णय लिया है। समिति ने प्रस्ताव पास कर अपर शिक्षा निदेशक, पौड़ी, जिलाधिकारी, चमोली व मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली से प्रक्रिया निरस्त करने की सिफारिश की है। जिला शिक्षा विभाग के निर्देशन में कर्णप्रयाग ब्लॉक स्थिति चंडिका देवी इंटर कॉलेज कांडा-मैखुरा में प्रधानाचार्य की तैनाती के लिये बीती पांच अप्रैल को साक्षात्कार आयोजित करवाया गया। प्रक्रिया में हरिद्वार निवासी संजय गर्ग की ओर से प्रक्रिया की सूचना न मिलन के साथ ही प्रबंधक की ओर से धमकी देने का आरोप लगाया गया। आवेदनकर्ता की ओर से मिली जानकारी के बाद प्रबंधन समिति की ओर से बैठक आयोजित कर प्रक्रिया को निरस्त करने का निर्णय लिया। प्रबंधक अशाराम मैखुरी ने बताया कि आपत्तिकर्ता आवेदक का पत्र 12 अप्रैल को विद्यालय प्रबंधन को प्राप्त हुआ था। जिसका संज्ञान लेते हुए प्रबंधन कार्यकारणी की ओर से यह निर्णय लिया गया है। कार्यकारणी की ओर से लिये गये निर्णय के प्रति विभागीय अधिकारियों व जिलाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in