rasuka-should-be-imposed-on-those-who-forcibly-convert-kailashanand
rasuka-should-be-imposed-on-those-who-forcibly-convert-kailashanand

जबरन धर्मांतरण कराने वालों पर रासुका लगेः कैलाशानंद

हरिद्वार, 22 जून (हि.स.)। निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने बैरागी कैंप स्थित अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े पहुंचकर पंचमुखी हनुमान मंदिर में पूजा -अर्चना कर वैष्णव संतों के साथ बैठक की। इस दौरान स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने गाजियाबाद में करीब एक हजार से ज्यादा हिंदुओं का जबरन धर्मांतरण कराने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा जबरिया धर्म परिवर्तन कराने वाले लोगों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाए। उन्होंने आरोप लगाया है कि कुछ कट्टर मुस्लिम धर्मगुरु और मौलवी इस देश का इस्लामीकरण करने में जुटे हैं। देश में धर्मांतरण के खिलाफ पहले से कानून मौजूद है। जो लोग भी इसमें लिप्त हों, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने धर्मांतरण कराने के आरोप में गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की है। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि इस विषय में वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता करेंगे। श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि देश में रहने वाले मुस्लिम धर्म गुरुओं को भी ऐसे लोगों को धर्म परिवर्तन कराने से रोकना चाहिए। श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने कहा कि जबरन धर्मांतरण मामले को लेकर संत समाज जल्द ही राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मिलकर कठोर कानून बनाने की मांग करेगा। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in