rashtriya-swayamsevak-sangh-held-virtual-dialogue-on-narada-jayanti
rashtriya-swayamsevak-sangh-held-virtual-dialogue-on-narada-jayanti

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने नारद जयंती पर किया वर्चुअल संवाद

उत्तरकाशी, 28 मई (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग ने नारद जयंती पर वर्चुअल संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया । प्रचार प्रमुख टिहरी डा. सुशील कोटनाला ने कहा कि वर्तमान में नारद जी की प्रासंगिकता क्या है और इसे पत्रकारिता से जुड़े पत्रकार बन्धु को अपने जीवन में उतारना चाहिए । उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पत्रकारिता के एकाधिकार को चुनौती दे रहा है । आज सोशियल मीडिया लोकतंत्र का एक सशक्त माध्यम बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रचार प्रसार का सबसे सस्ता एवं सुलभ सोशियल मीडिया है । उन्होंने कहां कि वर्तमान में समाज को ऐसी पत्रकारिता से अपेक्षा है जो सच का आईना दिखा सकें। वर्तमान में जिस विषाणु की उत्पत्ति चीन के वुहान शहर से हुई है इसका नारद संहिता में वर्णन है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को नारद जी के आदर्श मूल्यों का अनुसरण करना चाहिए। इस कार्यक्रम में लगभग 45 लोंगो ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर जिला प्रचारक चन्दन, कमलेश्वर प्रसाद जिला कार्यवाह, पूर्णानंद भटट् विभाग सेवा प्रमुख, कैलास मणिजी, अनिल नौटियाल गीता राम पैन्यूली, चतर सिंह चौहान, अरविंद रावत, काशी प्रसाद रतूड़ी, आजाद डिमरी, मथुरा प्रसाद, देवी दत्त उपरेती, सतवीर , मनदेव सिंह रावत जिला प्रचार प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उतरकाशी आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार /चिरंजीव सेमवाल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in