Rail accident: Pritam Singh met the families of the dead
Rail accident: Pritam Singh met the families of the dead

रेल हादसाः प्रीतम सिंह मृतकों के परिजनों से मिले

हरिद्वार, 10 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सीतापुर रेलवे ट्रैक पर हुए हादसे में चार युवकों की मौत पर दुख जताया है। सिंह रविवार को पीड़ित परिवारों के आवास पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि रेलवे ट्रैक पर बिना पूर्व सूचना के 120 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से अचानक ट्रेन दौड़ी। इस कारण बच्चों की मौत हुई। प्रीतम सिंह ने कहा कि इस मामले को विधानसभा में उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि परिजनों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा मिलना चाहिए। इस घटना की जांच कराकर दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। प्रीतम सिंह के साथ प्रदेश महासचिव डॉ. संजय पालीवाल, महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व विधायक अमरीश कुमार व रामयश सिंह, प्रदेश सचिव प्रदीप चैधरी, यशवंत सैनी, रवि कश्यप, शुभम अग्रवाल, विकास चौधरी, अशोक शर्मा, राजीव चैधरी, राम विशाल देव, निशा शर्मा, फुरकान अली, महेश राणा, विनोद कश्यप, दिनेश पुंडीर, किशन लाल चौहान, उदयवीर चौहान, विकास चैहान, संगम शर्मा, अंकित चौहान, गौरव चौहान, प्रमोद चौहान, विकास सिंह, संदीप गौड़, अरशद ख्वाजा, छत्रपाल सिंह आदि थे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.