raids-in-mritunjay-critical-hospital-four-corona-patients-found
raids-in-mritunjay-critical-hospital-four-corona-patients-found

मृत्युंजय क्रिटिकल हाॅस्पिटल में छापेमारी, चार ​मिले कोरोना मरीज

देहरादून, 03 मई (हि.स.)। जिला प्रशासन ने मृत्युंजय क्रिटिकल हाॅस्पिटल में छापेमारी की। इस दौरान चार कोराना संक्रमित मरीजों का उपचार करते पाया गया, जबकि यह अस्पताल कोविड उपचार के लिए घोषित नहीं है। इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी को आवश्यक कार्यवाही संस्तुति की गई है। जिलाधिकारी के निर्देश पर रेटिंग, जमाखोरी, कालाबाजारी पर प्रभावी रोक लगाने लिए लगातार छोपेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को मृत्युंजय क्रिटिकल हाॅस्पिटल में उप जिलाधिकारी सदर गोपाल राम बिनवाल, नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान एवं पुलिस की टीम द्वारा छापेमारी की गई। यह अस्पताल कोविड उपचार के लिए घोषित नहीं है। फिर भी यहां पर 4 कोविड संक्रमित लोगों का इलाज करते पाए गए जिस पर टीम द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को आवश्यक कार्यवाही संस्तुति की गई है। ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत श्यामपुर एवं रायवाला क्षेत्र में उप जिलाधिकारी वरूण चैधरी द्वारा बांट एवं माप टीम द्वारा फल-सब्जी, खाद्य सामग्री दुकानों पर ओवररेटिंग निरीक्षण किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in