public-representatives-sought-to-resolve-the-complaints-of-the-himalayan-school
public-representatives-sought-to-resolve-the-complaints-of-the-himalayan-school

जनप्रतिनिधियों ने हिमालयन स्कूल की शिकायतों को निस्तारित करने की मांग की

नई टिहरी, 12 अप्रैल (हि.स.)। ब्लाक चंबा के काणा ताल सनगांव में स्थित अशासकीय विद्यालय हिमालयन पब्लिक स्कूल सम्बंधी शिकायतों को निस्तारित कर स्कूल को इंटर की मान्यता देने की मांग की गई। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम लोगों ने इस आशय का एक पत्र डीएम इवा श्रीवास्तव को प्रेषित किया है। जिलाधिकारी को लिखे पत्र में जिला पंचायत सदस्य विमला खड़का, बीडीसी मेंबर दिनेश, चतर सिंह चौहान, प्यार चंद, सुलोचना, राजीव चंद, आशिया, नूरजहां, शबाना आदि ने बताया कि कुछ स्वार्थी तत्व झूठी शिकायतें कर विद्यालय की इंटर की मान्यता को लटकाने का काम कर रहे हैं। दरअसल, शिक्षण संस्थाओं के अभाव में पयालन काे रोकने के लिए1996 में इस विद्यालय को स्थापित किया गया था। स्थानीय अभिभावकों व ग्रामीणों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी उपजाऊ भूमि दान देकर विद्यालय के लिए प्रयोगशालाएं, खेल मैदान व भवन बनवाये गये। स्कूल की इंटर की मान्यता के लिए बीते आठ सालों से कुछ स्वार्थी तत्व विद्यालय की लगातार झूठी व निराधार शिकायतें कर रहे हैं। जांच के बाद इन शिकायतों को जांच में निराधार पाये जा चुके हैं। सभी ने जिलाधिकारी से मांग की है कि इस विद्यालय की तमाम शिकायतों को निस्तारण करते हुये विद्यालय को मान्यता देने की कार्यवाही की जाये। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in