protest-against-aiims-director-to-protest-against-toilet-break
protest-against-aiims-director-to-protest-against-toilet-break

शौचालय तोड़ने के विरोध में एम्स निदेशक के खिलाफ प्रदर्शन

ऋषिकेश, 24 मार्च (हि.स.)। ऋषिकेश-बैराज मार्ग पर एम्स के बाहर बने सार्वजनिक शौचालय को एम्स प्रशासन के तोड़े जाने से खफा लोगों ने बुधवार को एम्स निदेशक के खिलाफ लोटा लेकर प्रदर्शन किया। नगर निगम ने मरीजों के तीमारदारों की सुविधा के लिए इसे बनवाया था। स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम पार्षद शौकत अली व पूर्व नगर पालिका सभासद अशोक पासवान के नेतृत्व में एम्स निदेशक का पुतला भी फूंका। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in