prisoners-will-get-cashless-coupons-in-haldwani-jail
prisoners-will-get-cashless-coupons-in-haldwani-jail

हल्द्वानी जेल में कैदियों को मिलेंगे कैशलेस कूपन

हल्द्वानी, 04 जून (हि.स.)। कुमाऊं मंडल में सबसे अधिक कैदियों की संख्या वाली हल्द्वानी जेल में कई विवादित मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में हल्द्वानी जेल में नवनियुक्त जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा ने कहा है कि उनकी पहली प्राथमिकता जेल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना है। इसके अलावा जेल के अंदर स्वच्छता के साथ पेयजल,व्यवस्था और शौचालय व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम शुरू होने जा रहा है। जेल की कैंटीन में मिलने वाले मैनुअल कूपन की जगह कैशलेस स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा ने कहा है कि जेल की कैंटीन में नकदी कूपन के माध्यम से कैदियों को मनपसंद भोजन मिलता है। इसको लेकर कई बार शिकायत मिल रही थी। इसलिए जेल के कैंटीन के लिए कैशलेस स्मार्ट कार्ड तैयार किये जा रहे हैं। स्मार्ट कार्ड तैयार हो जाने के बाद कैदी को मनपसंद भोजन के लिए नकद पैसा नहीं देना होगा। कैदी के स्मार्ट खाते में परिजन पैसा ट्रांसफर कर देंगे. जिसके माध्यम से कैदियों को कैशलेस कूपन उपलब्ध हो जाएगा और वह अपना मनपसंद भोजन खा सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in