preparation-for-special-vaccination-campaign-for-divyangjan
preparation-for-special-vaccination-campaign-for-divyangjan

दिव्यांगजनों के विशेष टीकाकरण अभियान की तैयारी

गोपेश्वर, 29 मई (हि.स.)। चमोली जिला प्रशासन की ओर से न्यायालय आयुक्त दिव्यांगजन योगेंद्र यादव के आदेश के बाद दिव्यांगजनों के कोवैक्सीनेशन की योजना तैयार कर ली है। दिव्यांगजनों का टीकाकरण केंद्रों पर विशेष व्यवस्था के साथ टीकाकरण किया जाएगा। वहीं आवश्यकता पड़ने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम घर पर जाकर भी दिव्यांगजनों को टीकाकरण करेगी। जिला दिव्यांगजग पुनर्वास केंद्र के नोडल अधिकारी बृजमोह नेगी ने बताया कि केंद्र की ओर से जिला प्रशासन, समाज कल्याण और स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिव्यांगजनों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान संचालित करने की तैयारी की गई है। उन्होंने बताया कि न्यायालय आयुक्त दिव्यांगजन कार्यालय की ओर से कोविड कर्फ्यू के दौरान वाहनों का संचालन बंद होने और दिव्यांगजनों की परेशानियों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। कहा कि जहां समर्थ दिव्यांगों को उनके नजदीकी टीकाकरण केंद्रों में विशेष व्यवस्था के साथ टीका लगवाया जाएगा। वहीं असमर्थ दिव्यांगजनों को घर-घर जाकर टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण अभियान के संचालन के लिये केंद्र की ओर से व्हाट्स ऐप नम्बर 9410321619, 8126061034 पर दिव्यांग प्रमाण पत्र व आधार कार्ड की फोटो भेजने के निर्देश दिये गये हैं। इसके आधार पर दिव्यांगजनों का टीकाकरण किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in