prayers-for-rain-in-pinder-valley
prayers-for-rain-in-pinder-valley

पिंडर घाटी में बरसात के लिए पूजा-अर्चना

गोपेश्वर, 07 मार्च (हि.स.)। करीब छह माह से पिंडर घाटी क्षेत्र में अपेक्षा से काफी कम बारिश होने के कारण लगभग नष्ट हो चुकी रबी की फसलों के साथ ही अब खरीफ की फसलों पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। इस संकट से पार पाने व बारिश की कामना के लिए क्षेत्रीय जनता अब मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के लिए जुट गई है। रविवार को बरसात की कामना करते हुए ग्वालदम क्षेत्र की जनता ने ग्वालदम नाग में पूजा-अर्चना कर यज्ञ हवन किया। वहीं तुगेश्वर, देवराड़ा क्षेत्र के लोगों ने तुंगेश्व खाल स्थित दक्षिण कालिंका के मंदिर में रविवार से ही तीन दिनों की विशेष पूजा-अर्चना शुरू कर दी है। इस मौके पर प्रधान हीरा बोरा, सांसद प्रतिनिधि हरीश चंद जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य गजेंद्र सिंह रावत, जवाहर सिंह, प्रवेंद्र सिंह, जय दत्त जोशी, थराली की क्षेत्र प्रमुख कविता नेगी, रणजीत सिंह नेगी,लोल्टी, अध्यक्ष धनराज सिंह रावत, प्रधान लोल्टी मुकेश गुसाईं, वीरी लाल, मुन्नी देवी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in