praveen-alok-honored-with-sdrf-honor-mark
praveen-alok-honored-with-sdrf-honor-mark

एसडीआरएफ सम्मान चिह्न से प्रवीण आलोक सम्मानित

देहरादून, 29 जून (हि.स.)। एसडीआरएफ इंस्पेक्टर प्रवीण आलोक को यातायात निरीक्षक जनपद चमोली में तैनाती पर मंगलवार को विदाई कार्यक्रम में उन्हें एसडीआरएफ उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान चिह्न से सम्मानित किया गया। प्रवीण आलोक की नियुक्ति एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस में वर्ष 2014 में हुई थी। वे एसडीआरएफ की स्थापना के प्रथम टीम के सदस्य रहे हैं। केदारनाथ त्रासदी के उपरांत एसडीआरएफ में नियुक्त रहते हुए इंस्पेक्टर आलोक को केदारवैली पुनर्निर्माण कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिए मुख्यमंत्री की ओर से वर्ष 2015 में ससम्मान भेंट चिन्ह प्रदान किया गया। उन्हें वर्ष 2020 कोरोना के दौरान किए गए उत्कृष्ट सामाजिक कार्य के लिए भी मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया। वर्ष 2021 में कुंभ में नियुक्ति के दौरान इंस्पेक्टर आलोक का गीत सुर्खियों में रहा। इस गीत को प्रख्यात गीतकार कैलाश खेर ने अपने सुरों से सजाया था। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in