power-supply-stalled-in-gwana-malla-for-one-week
power-supply-stalled-in-gwana-malla-for-one-week

एक सप्ताह से गंवाणा मल्ला में विद्युत आपूर्ति ठप

पौड़ी, 12 अप्रैल (हि.स.)। विकास खंड पोखड़ा के गंवाणा मल्ला में एक सप्ताह से विद्युत आपूर्ति ठप है। जिससे ग्रामीणों के साथ ही छात्र-छात्राओं को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। विद्युत आपूर्ति ट्रांसफार्मर फुंकने से ठप हुई है। वहीं विभागीय अधिकारियों का कहना है कि श्रीनगर स्टोर से ट्रांसफार्मर मंगाया गया है, जल्द ही विद्युत आपूर्ति सुचारु कर ली जाएगी। विकास खंड पोखड़ा के गंवाणा मल्ला व तल्ला में करीब 80 परिवार रहते हैं। इन गांवों में गंवाणा मल्ला में विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति होती है लेकिन एक सप्ताह पहले ट्रांसफार्मर फुंक गया। पूर्व प्रमुख पोखड़ा सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप होने की शिकायत विभागीय अधिकारियों से कई बार की गई, लेकिन कोई ग्रामीणों की सुध लेने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जंगली जानवरों का डर लगातार बना रहता है। विद्यालयी बच्चों के अध्ययन पर विद्युत आपूर्ति ठप होने से बुरा प्रभाव पड़ रहा है। रावत ने कहा कि यदि जल्द ही ट्रांसफार्मर दुरुस्त कर विद्युत आपूर्ति सुचारु नहीं की गई तो विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा। विद्युत विभाग के अवर अभियंता मदन मोहन बिष्ट ने कहा कि ट्रांसफार्मर विगत तीन दिन पहले फुंका है। विद्युत वितरण खंड सतपुली में ट्रांसफार्मर नहीं होने से नया ट्रांसफार्मर विभाग के श्रीनगर स्टोर से मंगाया जा रहा है। जल्द ही क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारु कर ली जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/राज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in