portable-disinfector-will-make-your-goods-virus-free
portable-disinfector-will-make-your-goods-virus-free

आपके सामान को वायरस मुक्‍त करेगा पोर्टेबल डिसइनफेक्टर

- गढ़वाल विवि के शोध छात्र ने बनाया यह यंत्र श्रीनगर, 23 मई (हि.स.)। एचएनबी गढ़वाल (केंद्रीय) गढ़वाल विश्वविद्यालय के शोध छात्र ने सामान को वायरस मुक्त करने वाला यंत्र बनाया है। हालांकि लगभग इस प्रकार का यंत्र बाजार में पहले से ही मौजूद है। लेकिन उनकी कीमत काफी अधिक है। गढ़वाल विवि के भौतिकी विभाग के शोध छात्र ने इस यंत्र को बहुत कम कीमत पर स्थानीय स्तर पर तैयार किया है। इस डिसइनफेक्टर की खूबी यह है कि इसमें इलेक्ट्रानिक सामान से लेकर खाने की चीजें भी वायरस मुक्त की जा सकती हैं। इसको तैयार करने वाली टीम का कहना है कि उनका पराबैंगनी लाइट पर आधारित डिसइनफेक्टर आसानी से कहीं भी बनाया जा सकता है। साथ ही इसमें स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा गया है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सेनेटाइजर का प्रयोग किया जा रहा है। लेकिन सेनेटाइजर का ज्यादा प्रयोग कई बार कीमती सामान को नुकसान पहुंचाता है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब होने की आशंका होती है। इसके अलावा खाद्य सामग्री को सेनेटाइज करना भी मुश्किल है। ऐसे में गढ़वाल विवि के भौतिकी विभाग के शोध छात्र संजीव कुमार ने सहायक प्रोफेसर डा. आलोक सागर गौतम के निर्देशन में बहु दिशा यूवीसी कीटाणुनाशक बनाया है। यह कीटाणुनाशक कोरोना समेत अन्य वायरस, बैक्टीरिया व फंगस को नष्ट कर देता है। शोध छात्र संजीव बताते हैं कि जब किसी वायरस की सतह पर यूवीसी विकिरण पड़ता है, तो विकिरण वायरस के के आरएनए प्रोटीन को नष्ट कर देता है। जिससे वायरस संक्रमण का प्रसार नहीं होता है। यह डिसइनफेक्टर लगभग डेढ़ फीट ऊंचा बाक्सनुमा संयत्र हैं। यह दो मोड सॉफ्ट एवं हार्ड मोड में काम करता है। सॉफ्ट मोड में सब्जी, दूध, ब्रेड आदि खाद्य सामग्री और हार्ड मोड में दस्तावेज, फोन, लैपटॉप आदि सामग्री कीटाणुमुक्त की जाती है। इसके लिए समयावधि तय की गई है। डा. गौतम बताते हैं कि संयंत्र में २५४ नैनोमीटर वेबलेंथ का यूवीसी विकिरण छोड़ा जाता है। कोई भी सामान पूरी तरह कीटाणुमुक्त हो जाए, इसके लिए हर दिशा से पराबैंगनी विकिरण डाला जाता है। विभाग सयंत्र के पेटेंट के लिए आवेदन भी कर रहा है। हिन्दुस्थान समाचार /राज

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in