सड़क पर ठेलियों को खड़ा करने पर पुलिस ने दी चालान की चेतावनी

Police warns of challan for erecting bags on the road
Police warns of challan for erecting bags on the road

गोपेश्वर, 14 जनवरी (हि.स.)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में पुलिस ने सड़क किनारे पटरियों पर ठेलियां लगाकर सब्जी और फलों का कारोबार करने वाले दुकानदारों को पटरियों से बहार ठेलियां न लगाने की हिदायत पुलिस ने दी। पुलिस ने चालान की प्रक्रिया अमल में लाये जाने की चेतावनी भी दी है। गुरुवार को जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार में थानाध्यक्ष रविंद्र नेगी ने जाम की स्थति न हो इसलिए सड़क पर पटरियों से बाहर ठेलियां लगाने को लेकर ठेला कारोबारियों को चालान किये जाने की चेतावनी दी। थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया कि नगर क्षेत्र में सड़क के किनारे ठेलियां लगाने वालों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है और कई ठेलियां सड़क को घेरे हुए हैं, जिससे जाम की स्थिति पैदा हो रही है। कई ठेलियां तो स्थाई रूप से खड़ी की गई हैं। यही नहीं सड़क के किनारे बनायी गई सफेद पट्टिका भी गायब हो चुकी है जिससे यातायात व्यवस्था में समस्या आ रही है। उन्होंने कहा कि ठेली संचालकों को हितादय दी गई है कि यथा स्थान ही अपना कारोबार चलाये अन्यथा चालान की प्रक्रिया अमल में लायी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in