अवैध खनन पर दो जेसीबी मशीन पुलिस ने की जब्त

police-seized-two-jcb-machines-on-illegal-mining
police-seized-two-jcb-machines-on-illegal-mining

हरिद्वार, 25 फरवरी (हि.स.)। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बहालपुरी गांव में मत्स्य पालन की आड़ में अवैध खनन करने के मामले में पुलिस ने दो जेसीबी मशीन को कब्जे में लिया है। एसडीएम ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। लक्सर कोतवाली के बहालपुरी गांव में खनन माफियाओं द्वारा जमकर अवैध खनन किया जा रहा है, जिसकी शिकायत पुलिस-प्रशासन को लंबे समय से मिल रही थी। साथ ही रात को ट्रैक्टर ट्रालियों द्वारा उपखनिज को क्रशर तक भेजा जा रहा था। अवैध खनन की सूचना पर लक्सर के तहसीलदार मौके पर पहुंचे और उन्होंने दो जेसीबी मशीनों को कब्जे में लिया। वहीं प्रशासन की इस कार्रवाई से खनन कारोबारियों में हड़कंप मच गया। इस संबंध में जब लक्सर एसडीएम से बात की गई तो उन्होंने मत्स्य पालन का हवाला देते हुए इस अवैध खनन को वैध करार दे दिया। एसडीएम शैलेंद्र सिंह ने बताया कि अवैध खनन की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर तहसीलदार को भेजा गया है, जिसमें दो जेसीबी को तहसीलदार ने अपने कब्जे में ले लिया है। हालांकि मत्स्य पालन के लिए पट्टा आवंटित है और जेसीबी की परमिशन दी गई है। इस बारे में मत्स्य पालन से जानकारी जुटाई जा रही है, उसके उपरांत ही कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in