plans-can-be-implemented-only-with-the-support-of-the-community-jangat-singh-junglee

समुदाय के सहयोग से ही योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा सकता हैः जंगत सिंह जंगली

गोपेश्वर, 18 मार्च (हि.स.)। वन विभाग के ब्रांड एंबेसडर व मिश्रित वनों के पुरोधा जंगत सिंह जंगली ने कहा कि बिना समुदाय को साथ लिये किसी भी योजना को सफल नहीं किया जा सकता है। वनों के संरक्षण एवं संवर्द्धन में लोगों की बड़ी जिम्मेदारी होती है इसलिए वन कर्मियों को अपने कौशल व क्षमता से लोगों की भागदारी सुनिश्चित करनी चहिए। गुरुवार को अलकनंदा भूमि संरक्षण तथा नवज्योति महिला कल्याण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में बेडूवगड़ के विरही के अरण्यम विहार में तपोवन विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना कैट प्लान के तहत प्रभाग स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि जगत सिंह जंगली ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वन विभाग को समुदाय के लोगों को साथ लेकर योजनाओं को तैयार करना चाहिये। उन्होंने कहा कि जंगलों में समुदाय को लाभ देने वाली प्रजातियों को विकसित कर वनों से प्रेम की भावना को जगाने का प्रयास करना चाहिये। मिश्रित वन पर विशेष फोकस करते हुए उन्होंने कहा कि कोट मल्ला गांव में उन्होंने इसका बेहतर उदाहरण पेश किया है। मिश्रित वनों को संरक्षित कर जहां पेयजल संकट को दूर किया जा सकता है वहीं वन्य जीव-जंतुओं को भी इस वन से पर्याप्त भोजन उपलब्ध हो जाता है। उन्होंने कहा कि वनाग्नि की घटनाओं को रोेकने के लिए वन पंचायतों को मजबूत कर ग्रामीणों को प्रोत्साहित करने के लिये ठोस योजना तैयार करने की जरूरत है। अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी सर्वेश दुबे ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षणों से कर्मचारियों की क्षमताओं को और विकसित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कैट प्लान के तहत समुदाय की सहभागिता से माइक्रोप्लान तैयार कर विकास कार्यों को धरातल पर उतारा जा रहा है। उन्होंने वनों पर लगनी वाली आग की घटनाओं को रोकने में आम लोगों के सहयोग की अपील की। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in