permission-should-be-given-to-open-jagjitpur-peeth-market-dinesh
उत्तराखंड
जगजीतपुर पीठ बाजार खोलने की अनुमति दी जाएः दिनेश
हरिद्वार, 20 फरवरी (हि.स.)। किसान कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष दिनेश वालिया ने शनिवार को नगर आयुक्त से मांग की है कि जगजीतपुर पीठ बाजार खोलने की अनुमति दी जाए। वालिया ने बयान में कहा है कि लगभग 50 वर्ष पूर्व जगजीतपुर ग्राम सभा ने पीठ बाजार के लिए प्रस्ताव पास कर भूमि उपलब्ध करायी थी। यह बाजार शनिवार को लगता है। साप्ताहिक पीठ बाजार को लाॅकडाउन के दौरान बंद कर दिया गया था। उन्होंने कहा है कि देश में अब सभी गतिविधियां सुचारू हो गयी हैं लेकिन जगजीतपुर मे पीठ बाजार पर पाबंदी अब तक नहीं हटायी गयी है। इससे यहां के दुकानदारों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई परिवार ऐसे हैं जो पूरी तरह से पीठ बाजार पर आश्रित हैं। इसलिए जगजीतपुर पीठ बाजार लगाने की अनुमति दी जाए। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद