People choking in the bitter cold, the claims of Municipal Corporation proving to be airborne
People choking in the bitter cold, the claims of Municipal Corporation proving to be airborne

कड़कड़ाती ठंड में ठिठुर रहे लोग, हवाई साबित हो रहे नगर निगम के दावे

हरिद्वार, 31 दिसम्बर (हि.स.)। प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही बारिश और बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। प्रदेश के मैदानी इलाकों में भी रात को तापमान न्यूनतम स्तर पर पहुंच रहा है। बात अगर हरिद्वार की करें तो यहां भी बढ़ती ठंड ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। सबसे ज्यादा परेशानी बाहर से आने वाले यात्रियों और खुले में रात गुजारने वाले लोगों को हो रही है। बढ़ती ठंड से निपटने के लिए नगर निगम द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर भी लोगों में नाराजगी है। जबकि, निगम का कहना है कि इनके द्वारा पहले ही सब तरह की व्यवस्थाएं की जा चुकी हैं। धर्मनगरी होने की वजह से यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने आते ही रहते हैं। पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी और निचले इलाकों में कोहरे की वजह से हरिद्वार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। गरीब लोगों के लिए और बाहर से आने वाले यात्रियों को ठंड से बचाने के लिए नगर निगम ने अभी तक बस अड्डा, रेलवे स्टेशन और आसपास के तमाम क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था नहीं की है। बर्फीली हवाएं चलने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त जयभारत सिंह ने बताया कि ठंड को देखते हुए नगर में नगर निगम ने पिछले सप्ताह से ही 10 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। इसमें मुख्य रूप से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और यात्रियों की रुकने की जगह शामिल हैं। कड़ाके की ठंड में अलाव ही एक माध्यम है, जिससे लोग ठंड से बच सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in