people-are-facing-problems-due-to-closure-of-vaccination-center
people-are-facing-problems-due-to-closure-of-vaccination-center

वैक्सीनेशन सेंटर बंद होने से लोगों को हो रही परेशानी

हरिद्वार, 27 मई (हि.स.)। हरिद्वार के वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीन की कमी का मामला सामने आ रहा है। वहीं जहां वैक्सीन लग भी रही है, वहां लोगों को घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है। दूसरी ओर कई वैक्सीनेशन सेंटर बिल्कुल खाली पड़े हैं। इतना ही नहीं बाहर से आए लोगों को सेंटर पर यह भी बताने वाला कोई नहीं है कि उन्हें वैक्सीन लगेगी भी या नहीं। ऐसा ही मामला हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम पर देखने को मिला। जहां सुबह से ही वैक्सीन लगाने के लिए लोग जमा होने लगे लेकिन वैक्सीनेशन सेंटर पर कोई उनकी सुध लेने वाला नहीं था। इसके बाद लोगों को घर जाने पर मजबूर होना पड़ा। देहरादून से वैक्सीन लगवाने हरिद्वार पहुंची शोभा तोमर ने बताया कि वो सुबह से वैक्सीन लगवाने का इंतजार कर रही हैं, लेकिन वैक्सीनेशन सेंटर पर कोई ऐसी सूचना चस्पा नहीं की गई है कि आज वैक्सीन लगेगी या नहीं। साथ ही सेंटर पर कर्मचारी भी मौजूद नहीं है। अमन सैनी ने बताया कि पहले तो पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने में ही काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। अब जब रजिस्ट्रेशन हो गया तो नंबर आ जाने पर भी वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा है। वैक्सीनेशन सेंटर पर आने पर यहां सेंटर बंद मिला है। यह बड़ी लापरवाही है। ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in