pauri-14-villagers-in-padul-village-found-corona-infected-village-declared-as-micro-containment-zone
pauri-14-villagers-in-padul-village-found-corona-infected-village-declared-as-micro-containment-zone

पौड़ी : पैडुल गांव में 14 ग्रामीण कोरोना संक्रमित मिले, माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित हुआ गांव

पौड़ी, 20 मई (हि.स.)। तहसील पौड़ी के पैडुल गांव में 14 ग्रामीणों के कोरोना संक्रमित मिलने पर गांव को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इसके लिए पौड़ी एसडीएम ने आदेश जारी कर दिए हैं। पौड़ी तहसील के बनेलस्यूं-2 पट्टी के पैडुल गांव में 14 ग्रामीण की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस पर एसडीएम एसएस राणा ने गांव को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी संक्रमितों को दवाई देने के साथ ही सभी को होम आइसोलेशन में रहने को कहा है। एसडीएम ने बताया कि पैडुल पट्टी बनेलस्यूं-2 का वह हिस्सा जिसके पूर्व में ग्राम नबाड़ी, पश्चिम में ग्राम भण्डालू, उत्तर में रिंगुड़ की सरहद, दक्षिण में ग्राम अमोला को अग्रिम आदेशों तक माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी को कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in