patanjali-handed-over-the-coronil-kit-to-the-administration
patanjali-handed-over-the-coronil-kit-to-the-administration

पतंजलि ने कोरोनिल किट प्रशासन को सौंपी

हरिद्वार, 15 मई (हि.स.)। कोरोनाकाल में पतंजलि की चिकित्सकीय सेवाओं को विस्तार प्रदान करते हुए आचार्य बालकृष्ण ने रोगियों के उपचार के लिए लाखों रुपये की श्वासारि कोरोनिल किट जिलाधिकारी सी. रविशंकर को प्रदान की। इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में पतंजलि देशवासियों के साथ खड़ा है। कोरोना के समय सब स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें, यही हमारा प्रयास है। पूरा पतंजलि योगपीठ परिवार इसके लिए रात-दिन अहर्निश कार्य कर रहा है। केन्द्र, राज्य सरकार तथा हरिद्वार प्रशासन भी इसके लिए पूर्ण संकल्प से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पतंजलि तथा राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से संचालित हरिद्वार बेस हॉस्पिटल से बहुत बेहतरीन परिणाम आ रहे हैं। रोगियों के स्वस्थ होने का अनुपात भी बहुत अच्छा है। ऐसे में और क्या कर सकते हैं यही सोचकर घरों में क्वारंटाइन तथा आइसोलेशन में परेशानी का सामना करते रोगियों के लिए श्वासारि कोरोनिल किट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। हरिद्वार प्रशासन के माध्यम से श्वासारि कोरोनिल किट हरिद्वार के गांव-गांव व घर-घर पहुंचाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोनिल किट पूरी तरह विज्ञान सम्मत है। यह रिसर्च व एविडेन्स बेस्ड एक प्रामाणिक औषधि है जिसके सकारात्मक परिणाम कोरोना की दोनों लहरों में देखने को मिले हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हरिद्वार स्थित बेस हॉस्पिटल के माध्यम से कोरोना रोगी पतंजलि की चिकित्सकीय सेवाओं का लाभ लेकर स्वस्थ हो रहे हैं। वर्तमान में बेस हॉस्पिटल में नॉन-इन्वेसिव वेंटिलेशन सुविधा प्रदान की जा रही है। इन्वेसिव वेंटिलेशन का प्रशिक्षण भी वहां दिया जा रहा है जिससे और अच्छे परिणाम आएंगे। जिलाधिकारी ने आह्वान किया कि पतंजलि के सेवा प्रकल्पों से प्रेरणा लेते हुए जनपद के अन्य संस्थान, आश्रम इत्यादि भी आगे आएं और विपदा की इस घड़ी में जनपदवासियों का सहयोग करें। इस अवसर पर सीडीओ सौरभ गहरवार, हरिद्वार सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जमदग्नि आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in