no-fish-seal-seen-on-his-feet-bhutani
no-fish-seal-seen-on-his-feet-bhutani

हरकी पैड़ी पर दिखी मछली सील नहींः भूटानी

हरिद्वार, 29 जनवरी (हि.स.)। हरकी पैड़ी पर गंगा में एक मछली देखी गई। इस मछली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में इसे सील मछली बताया जा रहा है। हरकी पैड़ी गंगा में सील मछली बताकर वीडियो को वायरल किया जा रहा है। इस संबंध में हरिद्वार के गुरुकुल विश्वविद्यालय में कार्य कर रहे पर्यावरणविद् डॉ. राकेश भूटानी के मुताबिक सील मछली ठंडे देश और समुद्री तट के आसपास पाई जाती है। हरिद्वार में सील मछली पाया जाना असंभव है। डॉ. भूटानी ने कहा कि प्रथम दृष्टया वीडियो में दिख रही मछली सील नहीं है। वीडियो के आधार पर यह कहा जा सकता है कि यह डाॅल्फिन हो सकती है, क्योंकि डॉल्फिन भी बार-बार सांस लेने के लिए पानी से बाहर आती है। उन्होंने कहा कि गंगा में डॉल्फिन का पाया जाना कोई नई बात नहीं है। डॉ. भूटानी ने कहा कि अधिक जानकारी के लिए हरकी पैड़ी के उस जगह का अध्ययन किया जा रहा है, जहां पर मछली देखी गई है। अध्ययन पूरा होने के बाद ही वीडियो में दिख रही मछली की पूरी जानकारी सामने आ पाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in