no-action-yet-on-the-ambulance-driver-who-charged-8-thousand-rupees-for-carrying-the-dead-body
no-action-yet-on-the-ambulance-driver-who-charged-8-thousand-rupees-for-carrying-the-dead-body

शव को ले जाने के लिए 8 हजार रुपये वसूलने वाले एंबुलेंस चालक पर अब तक कार्रवाई नहीं

श्रीनगर, 13 मई (हि.स.)। प्रशासन जब उदासीन या फिर अपनी जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाह बन जाता है तो असामाजिक तत्व निरंकुश हो जाते हैं। समाज में लूटखोरी, भ्रष्टाचार व अनियमितताएं चरम पर पहुंच जाती हैं और यही सब कुछ श्रीनगर में हो रहा है। यहां प्रशासन लूटखोरों पर कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। 4 किमी दूर श्मशान तक शव ले जाने के लिए 8 हजार रुपये वसूलने वाले एंबुलेंस चालक पर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर पाया। प्रशासन का कहना है कि एंबुलेंस के लिए रेट तय कर लिए गए हैं। रेट से अधिक किराया लेने पर कार्रवाई की जाएगी। बीते 10 मई को एक एंबुलेंस संचालक ने श्रीकोट बेस अस्पताल की मोर्चरी से अल्केश्वर घाट तक शव ले जाने के लिए परिजनों से 8 हजार वसूले थे। यह मामला समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ था। मामला संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने एसडीएम श्रीनगर को मामले की जांच करने के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी ने कहा था कि ऐसी घटनाएं व्यवस्थाओं पर चोट करती हैं। ऐसी घटनाओं पर जांच के बाद कार्रवाई होनी आवश्यक है, लेकिन घटना के 4 दिन बीत जाने के बाद भी स्थानीय प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर पाया है। इससे लूटखोरों व असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं। एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से एंबुलेंस के रेट तय कर दिए गए हैं। निर्धारित रेट से अधिक किराया लेने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए समय-सयम पर चेकिंग भी की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in