niranjani-arena-will-be-the-first-royal-bath
niranjani-arena-will-be-the-first-royal-bath

निरंजनी अखाड़ा करेगा सबसे पहले शाही स्नान

हरिद्वार, 11 अप्रैल (हि.स.)। कुंभ में 12 अप्रैल को दूसरे शाही स्नान के लिए अखाड़ों का समय व क्रम निर्धारित कर दिया गया है। सोमवार को सर्वप्रथम 8ः30 बजे श्री निरंजनी अखाड़ा, हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड के लिए प्रस्थान करेगा। दोपहर 12ः15 तक अखाड़े में वापसी होगी। जूना अखाड़ा भी 8ः30 बजे अपने निर्धारित स्थान से शाही स्नान के लिए प्रस्थान करेगा। तीसरे नम्बर पर महानिर्वाणी अखाड़ा 9ः30 बजे, उसके बाद श्री निर्मोही अणी, श्री दिगंबर अणी, श्री निर्वाणी अणी 10ः30 बजे अपने निर्धारित स्थान से शाही स्नान के लिए निकलेगा। इसके बाद पंचायती बड़ा उदासीन 12 व श्री पंचायती नया उदासीन 14ः25 बजे व श्री निर्मल अखाड़ा उसके बाद अपने निर्धारित स्थान से हरकी पैड़ी पर शाही स्नान के लिए प्रस्थान करेगा। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in