nhm-workers-say-meet-demands
nhm-workers-say-meet-demands

एनएचएम कर्मी बोले, मांगें पूरी करो

नई टिहरी, 23 मई (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन ने सीएम तीरथ सिंह रावत को विभिन्न ज्वलंत समस्याओं के निस्तारण को लेकर ज्ञापन प्रेषित कर समस्याओं के त्वरित निदान की मांग की है। सीएम को लिखे पत्र में एनएचएम संविदा कर्मियों ने मांग की है कि कोविड 19 के दृष्टिगत इन्हें सामूहिक बीमा व नियमित कर्मियों की भांति गोल्डन कार्ड की सुविधा दी जाए। कोविड ड्यूटी में जान गंवाने वाले कर्मचारी के परिजनों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाए। एक्सपीरिंस बोनस को लागू किया जाए। भारत सरकार द्वारा स्वीकृत धनराशि का अविलंब उपयोग कर एनएचएम कर्मियों की वेतन विसंगति दूर की जाए। एनएचएम के तहत कार्यरत कर्मियों को एक्स कैडर नियमित कर्मियों की भांति वेतन एवं 60 वर्ष तक विभाग में बनाये रखने को नियमावली बनाकर अविलंब लागू किया जाए। एनएचएम कर्मियों के लिए सुस्पष्ट सेवा नियमावली लागू की जाए। जिसके लिए मिशन प्रबंधन के एनएचएम कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत कर संसाधन नीती तैयार करने तथा समयबद्ध लागू करने की लिखित सहमति दी जाए। एनएचएम के आउटसोर्स के माध्यम से नियुक्ति सम्बंधी आदेश को अविलंब निरस्त किया जाए। राज्य तथा जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से नियुक्तियां दी जाए। आउटसोर्स के माध्यम से नियुक्त कर्मियों को एनएचएम की समिति के नियमानुसार समायोजित किया जाए। एनएचएम के तहत कार्यरत ऐसे कर्मी जिनके पद चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संवर्ग के ढांचे में पूर्व से ही स्वीकृत हैं एवं वर्तमान तक रिक्त हैं। इन पदों पर वर्तमान व भविष्य में नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ होने की दशा में रिक्त पदों को सापेक्ष 50 प्रतिशत पद एनएचएम के तहत कार्यरत कर्मियों से समायोजित कर भरे जाएं। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष सुनील भंडारी, प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चना उनियाल, प्रदेश महासचिव हर सिंह रावत सहित दर्जनों शामिल रहे। चरणबद्ध आंदोलन की दी चेतावनी: एनएचएम कर्मियों ने चरण बद्ध आंदोलन की रणनीती मांगों पर गौर न करने को लेकर बनाई है। जिसके तहत 28 मई से 31 मई तक सभी सेवा के कर्मी आधा दिवस तक ही काला फीता बांधकर काम करेंगे। इसके बाद महामारी में स्वास्थ्य कवच जैसी मांग पूर्ण न होने पर 4 दिवसों के लिए होम आईसोलेशन में चले जाएंगे । एक व दो जून को सभी सेवाओं के कर्मी पूरे दिन के लिए होम आईसोलेशन में रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in