need-to-clear-confusion-over-vaccine-trivendra
need-to-clear-confusion-over-vaccine-trivendra

वैक्सीन पर भ्रम को दूर करने की जरूरतः त्रिवेंद्र

ऋषिकेश, 14 जून (हि.स.) । पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को कहा है कि कोविड-19 की रोकथाम को लेकर शुरू वैक्सीनेशन पर कुछ राजनीतिक दल भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। इस वजह से गैर हिंदू समुदाय के लोग वैक्सीनेशन से बच रहे हैं। इस भ्रम को दूर करने की जरूरत है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह बात यहां पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मोदी सरकार के नेतृत्व में हुए काम को विश्व के अनेकों देशों ने सराहा है। वैक्सीन के निर्माण में तेजी लाई जा रही है। टीकाकरण से लाखों लोगों का जीवन बचा है । उन्होंने कहा कि इस दौरान भारतीय जनता पार्टी सेवा ही संगठन कार्यक्रम के माध्यम से प्रत्येक नागरिक की मदद कर रही है। भोजन, दवाएं और ऑक्सीजन और अन्य जरूरी चीजें उपलब्ध कराई जा रही हैं। कुछ राजनीतिक दलों के दुष्प्रचार की वजह से मुस्लिम बस्तियों में वैक्सीनेशन का कार्य धीमी गति से चल रहा है। इन लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। पत्रकार वार्ता में महापौर अनीता ममगांंई, अनिल गोयल, पंकज शर्मा, संजय व्यास, विजेंद्र मोगा और परीक्षित मेहरा भी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in