need-for-organizations-that-serve-people-in-uttarakhand-assembly-speaker
need-for-organizations-that-serve-people-in-uttarakhand-assembly-speaker

उत्तराखंड में लोगों की सेवा करने वाले संगठनों की जरूरतः विधानसभा अध्यक्ष

ऋषिकेश, 09 फरवरी (हि.स.)। मानव अधिकार हमारी दुनिया चैरिटेबल ट्रस्ट ने मंगलवार को ऋषिकेश के एक होटल में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ट्रस्ट के कामकाज की सराहना की। इस दौरान अग्रवाल ने लॉकडाउन में सराहनीय कार्य करने वाली पांच आंगनवाड़ी कार्यकर्ती को सम्मानित किया। अग्रवाल ने कहा कि जनसेवा करने वाले सामाजिक संगठनों की राज्य में जरूरत है। अग्रवाल ने कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाली आठ बालिकाओं को पांच -पांच हजार रुपये एवं ट्रस्ट को एक लाख रुपये विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से देने की घोषणा की ।उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में ट्रस्ट की भूमिका सराहनीय है। वार्षिक उत्सव के अवसर पर ट्रस्ट की अध्यक्ष अशरफी राणावत, अनीता तिवारी, गंगा जोशी, सरस्वती चौहान, सुशीला सिंह, राजेश्वरी लेखवार, सरोजनी नेगी, सुशीला बिष्ट, सावित्री नेगी, ललिता नेगी, गुड्डी जोशी, सरोज जोशी, नमिता जगवान, सुशीला बिष्ट और विजय कुमार सिन्हा आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.