ndrf-team-will-cooperate-in-extinguishing-forest-fire
ndrf-team-will-cooperate-in-extinguishing-forest-fire

एनडीआरएफ की टीम वनाग्नि बुझाने में करेगी सहयोग

नई टिहरी, 17 अप्रैल (हि.स.)। जनपद में वनों की आग को नियंत्रित करने के लिए वन विभाग के सहयोग को एनडीआरएफ की टुकड़ी जिला मुख्यालय पहुंची। टीम ने वन कर्मियों के साथ भोनाबागी के जंगलों में माकड्रिल कर अभ्यास भी किया। डीएफओ डा कोको रोसे ने बताया कि एनडीआएफ की सेवन बटालियन भटिंडा की एक टुकड़ी वनाग्नि रोकने में सहयोग के लिए जिला मुख्यालय पहुंची है। इसमें एक सब इंस्पेक्टर, दो सब इंस्पेक्टर, 24 कांस्टेबल व चालक हैं। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ टीम के साथ सुबह के वक्त टिहरी की भौगौलिक स्थिति व वनाग्नि रोकने की रणनीती पर चर्चा हुई। । इसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने सारज्युला व मनियार बीट के भोनाबागी क्षेत्र में फायर ड्रिल का अभ्यास कर वनाग्नि रोकने के तौर तरीकों को आजमाया। डीएफओ ने बताया कि एनडीआरएफ की टुकड़ी का प्रयोग अतिसंवेदनशील जगहों पर आग को रोकने के लिए किया जायेगा। इसके अतिरिक्त क्रू स्टेशनों के साथ-साथ सांमजस्य बिठाकर काम किया जायेगा। एनडीआरएफ की टीम ने वन कर्मियों को रेसक्यू व प्राथमिक उपचार की तकनीकों की जानकारी आपातकाल के दौरान के लिए दी। इस मौके पर एनडीआरएफ टीम लीडर आरपी सिंह, रेंज अधिकारी आशीष डिमरी, लक्षमण सजवाण आदि मौजूद रहे। झमाझम बारिश ने वनाग्नि हुई नियंत्रित: दोहपर बाद जिला मुख्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर ओलावृष्टि के बीच झमाझम बारिश हुई। लगभग आधे घंटे तक हुई झमाझम बारिश ने टिहरी के विभिन्न रेंजों के वनों में सुलगती आग को नियंत्रित करने का काम किया। वन विभाग को भी बारिश के बाद आग नियंत्रति होने से बड़ी राहत मिली है। डीएफओ डा. कोको रोसे ने कहा कि बारिश से आग नियंत्रित हुई है।अब तक जनपद में 247 घटनायें आग की हो चुकी है। 345 हेक्टेयर जंगल को नुकसान पहुंचा है। जंगल की आग की रोकथाम के लिए इस समय लगभग साढ़े छह सौ फायर वाचर लगाये गये हैं। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in