nazul-land-issue-will-be-resolved-before-assembly-elections-madan-kaushik
nazul-land-issue-will-be-resolved-before-assembly-elections-madan-kaushik

विधानसभा चुनाव से पहले नजूल भूमि मुद्दे का हल होगाः मदन कौशिक

रुद्रपुर,09 अप्रैल (हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा है कि नजूल भूमि पर बसे लोगों को मालिकाना हक दिलाना सरकार की प्राथमिकता है। 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इस मसले का समाधान होने की उम्मीद है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शुक्रवार को रुद्रपुर में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनहित के मुद्दों पर पूरी तरह गंभीर है। केंद्र में हमारे पास नरेन्द्र मोदी जैसा चमत्कारी व्यक्तित्व है । नजूल भूमि के मुद्दे पर पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उनके शहरी विकास मंत्री रहते हुए सरकार ने नजूल के मुद्दे पर एक कमेटी बनाई थी। कमेटी ने जो निष्कर्ष निकाला था उसके बाद सरकार सुप्रीम कोर्ट गई जहां से उसे इस मुद्दे पर बड़ी राहत मिल गई । उन्होंने उम्मीद जताई कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नजूल की समस्या का समाधान हो जाएगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा पिछले 4 साल में राज्य सरकार ने हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने में पार्टी कार्यकर्ता सेतु की भूमिका निभा रहे हैं । केंद्र व राज्य की डबल इंजन की सरकार ने जो उपलब्धियां हासिल की हैं उससे कार्यकर्ताओं का मनोबल भी लगातार बढ़ रहा है। इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के रुद्रपुर पहुंचने पर जिले भर के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान पूर्व सांसद बलराज पासी ,रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ,किच्छा विधायक राजेश शुक्ला जिला अध्यक्ष, शिव अरोरा, मेयर रामपाल सुरेश परिहार आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विजय आहूजा/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in