namazis-pray-for-liberation-from-corona-on-second-day-of-ramadan
namazis-pray-for-liberation-from-corona-on-second-day-of-ramadan

रमजान के दूसरे जुमे पर नमाजियों ने कोरोना से मुक्ति की मांगी दुआएं

हरिद्वार, 23 अप्रैल (हि.स.)। पवित्र रमजान माह के दूसरे जुमे पर नमाजियों ने विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा कर देश में कोरोना समाप्त करने तथा मुल्क में अमनचैन की दुआएं कीं। जामा मस्जिद के हाफिज अहमद हसन ने रोजेदारों को ताकीद करते हुए कहा कि रोजे का मतलब है, ख्वाहिशात से अपने आपको रोकना। अल्लाह रोजेदार को खुद रोजे का शवाब अता फरमाता है। उन्होंने कहा कि रोजे के दौरान कान, आंख, जुबान, हाथ-पांव और जिस्म के सभी अंगों को गुनाह से बचना होगा। बरकत के इस महीने में अधिक से अधिक इबादत करें। मण्डी मस्जिद के हाफिज कुतबुदीन व मदीना मस्जिद के हाफिज मेहताब अली ने बताया कि रोजा तमाम बुराइयों से इंसान को रोकता है। रोजे के दौरान किसी की भी चुगली न करें। पांचो वक्त की नमाज अदा कर अधिक से अधिक नेकी कमाएं। हमदर्दी व भलाई के इस माह में गरीब मिस्कीनों की मदद के लिए तैयार रहना चाहिए। भेल मस्जिद के मुफ्ती इंतजार ने कहा कि पांच वक्त की नमाज के अलावा कलाम पाक की तिलावत व तराहवी की नमाज रोजेदार को अता करनी चाहिए। बरकतों के इस माह में खुदा ताला अपने बंदों को ज्यादा से ज्यादा रोजी अता फरमाता है। इस माह मोमिन का रिज्क खुदा ताला बढ़ा देता है। उन्होंने कहा कि एक नेकी के बदले सत्तर नेकियां खुदाताला अपने बंदे को देता है। पूर्व राज्य मंत्री हाजी मकबूल कुरैशी व शौकत कुरैशी ने रोजेदारों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मस्जिदों मे मास्क पहनकर आएं और सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखना चाहिए। सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए प्रशासन का सहयोग करें। मकबूल कुरैशी ने कहा कि इबादत के इस माह में गरीबों, मिस्कीनों का पूरा ख्याल रखना चाहिए। अधिक से अधिक गरीब मिस्कीनों की मदद करें। मस्जिदों में नमाज अता करने के दौरान अन्य लोगों को भी प्रेरित करते हुए मास्क लगाने की अपील करें। भेल सेक्टर वन मस्जिद में सभी नमाजियों से मूंह पर मास्क लगाने की अपील की जा रही है। साथ ही कुछ लोगों द्वारा मुख्य गेट पर खड़े होकर नमाजियों से मास्क लगाने की अपील भी निरंतर की गयी। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in