112 पर शराब पीकर झूठी सूचना देने पर बुजुर्ग को होना पड़ा शर्मसार

नगर के एक बुजुर्ग को आपातकालीन एवं और आवश्यक सूचना देने के लिए पुलिस के नंबर 112 पर लगातार झूठी सूचनाएं देने पर शर्मसार होना पड़ा।
112 पर शराब पीकर झूठी सूचना देने पर बुजुर्ग को होना पड़ा शर्मसार

नैनीताल,एजेंसी। कुछ लोग आवश्यक सेवाओं का दुरुपयोग करते हैं। ऐसे लोगों के लिए यह सबक लेने वाला समाचार है। नगर के एक बुजुर्ग को आपातकालीन एवं आवश्यक सूचना देने के लिए पुलिस के नंबर 112 पर लगातार झूठी सूचनाएं देने पर शर्मसार होना पड़ा।

पुलिस ने बिड़ला चुंगी क्षेत्र से यहीं के निवासी 54 वर्षीय तारा सिंह पुत्र प्यारे लाल को पकड़ लिया। थाने लाये जाने के बाद बुजुर्ग का पूछे जाने पर कहना था कि उन्हें 112 पर फोन किए जाने पर पुलिस की ओर से ‘सर, हम आपकी क्या सहायता कर सकते हैं, सुनना अच्छा लगता है। इसलिए वह फोन करते थे। इस पर पुलिस ने उन्हें 81 पुलिस एक्ट के तहत 500 रुपये का चालान करके और लिखित माफीनामा देने पर हिदायत देकर छोड़ा।

Related Stories

No stories found.