nainital-chemists-association-presented-51-ration-kits-to-nainital-police
nainital-chemists-association-presented-51-ration-kits-to-nainital-police

नैनीताल कैमिस्ट एसोसिएशन ने नैनीताल पुलिस को भेंट कीं 51 राशन किट

नैनीताल, 24 मई (हि.स.)। कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए लगे कोविड कर्फ्यू ने अधिकांश लोगों की रोजी-रोटी पर बेहद बुरा प्रभाव डाला है। खासकर रोज कमाकर खाने वाले लोगों के लिए रोटी का प्रबंध करना भी मुश्किल हो गया है, और दो सप्ताह के कोविड कर्फ्यू के बाद तो कोरोना से पहले भूखे मरने की नौबत आ गई है। ऐसे लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए अब तक कोविड के विरुद्ध कोरोना योद्धाओं के रूप में ही दवाइयां उपलब्ध करा रहे केमिस्टों का संगठन आगे आया है। उत्तरांचल औषधि व्यवसायी महासंघ से संबद्ध नैनीताल केमिस्ट एसोसिएशन ने सोमवार को नैनीताल पुलिस को राशन की 51 किट भेंट की और आगे भी यथासंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। नैनीताल पुलिस की ओर से पुलिस के नगर क्षेत्राधिकारी विजय थापा ने यह राशन किट ग्रहण की और भरोसा दिलाया कि नैनीताल पुलिस इस राशन को वास्तविक जरूरतमंदों को उपलब्ध कराएगा। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष चंदन बिष्ट, सचिव अमरप्रीत सिंह, कोषाध्यक्ष जीवन करगेती व संरक्षक मुकेश गंगोला के साथ ही अजय गंगोला, जीवन नेगी, अभिषेक गंगोला, प्रखर गंगोला व गौरव बिष्ट तथा व एसएसआई कश्मीर सिंह, आरक्षी शाहिद अली, तल्लीताल के थानाध्यक्ष विजय मेहता व शिवराज राणा आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in