municipal-corporation-is-fooling-the-public-in-the-name-of-smart-city-ravindra-anand
municipal-corporation-is-fooling-the-public-in-the-name-of-smart-city-ravindra-anand

स्मार्ट सिटी के नाम पर जनता को मूर्ख बना रहा है नगर निगम: रविंद्र आनंद

देहरादून, 28 जून (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद का कहना है कि नगर निगम स्मार्ट सिटी के नाम पर लूट खसोट कर जनता को मूर्ख बना रहा है। वाटर एटीएम ठप हैं। अन्य व्यवस्थाएं भी पूरी तरह खराब हैं। सोमवार को रविंद्र आनंद ने गांधी पार्क के आगे बंद पड़े वाटर एटीएम पर पानी का कैंफर लगा कर लोगों को पानी पिला कर शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन किया। रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर भर में ऐसे 23 वाटर एटीएम लगाए गए हैं। इनमें से कुछ ही काम कर रहे हैं। गांधी पार्क के सामने, सहस्त्रधारा रोड, रेलवे स्टेशन आदि प्रमुख सभी स्थानों पर यह डब्बे बने हुई है। आनंद ने कहा कि करोड़ों रुपये की लागत से लगे इस वाटर एटीएम प्रोजेक्ट का नगर निगम से टेंडर हुआ होगा तभी काम आगे बढ़ा होगा। इनकी मरम्मत का जिम्मा किसका है। यह भी नहीं पता। मशीनों को जंग खाने के लिए और मात्र शोपीस बना कर छोड़ दिया गया है। रविंद्र सिंह आनंद के साथ विरोध करने वालों में आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया, विपिन खन्ना, विशाल बंसल, नवीन सिंह चौहान आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in