mou-between-garhwal-university-and-nit
mou-between-garhwal-university-and-nit

गढ़वाल विवि और एनआईटी के बीच एमओयू

श्रीनगर, 16 मार्च (हि.स.)। हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय और एनआईटी उत्तराखंड के बीच विभिन्न बिन्दुओं को लेकर एक एमओयू हस्ताक्षरित किया गया है। इसके तहत गढ़वाल विवि व एनआईटी कई विषयों पर एक साथ कार्य करेंगे। इसके साथ ही योग पीठ ऋषिकेश व गढ़वाल विवि के मध्य एक एमओयू साइन किया गया। गढ़वाल विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी आशुतोष बहुगुणा ने बताया कि मंगलवार को गढ़वाल विवि के अधिकारियों व एनआईटी के अधिकारियों ने इस संदर्भ में चर्चा की। कुलपति सचिवाल में हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में फैकल्टी एक्सचेंस प्रोग्राम, स्टूडेन्ट एक्सचेंस प्रोग्राम, ज्वाइंट रिसर्च प्रोजेक्ट आदि पर सहमति बनी। गढ़वाल विवि की ओर से कुलपति प्रो अन्नपूर्णा नौटियाल, कुलसचिव डा. अजय कुमार खंडूडी, एनआईटी के कुलसचिव डाॅ. पीएम काला, डा. धमेन्द्र त्रिवाठी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/मुकुंद

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in