Motorway needed, villagers picket
उत्तराखंड
मोटर मार्ग की दरकार, ग्रामीणों का धरना
नई टिहरी, 10 जनवरी (हि.स.)। प्रतापनगर के रौणद रमोली पट्टी के पुजारगांव के ग्रामीणों ने रविवार को मोटरमार्ग निर्माण को लेकर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। क्षेत्रीय विधायक के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया। ग्रामीणों की मांग है कि लंबगांव-पनियाला मोटरमार्ग तत्काल बनवाया जाए। ल्वारखाखाल में धरने पर बैठे लोगों ने कहा कि साल 2003 में स्वीकृत मोटरमार्ग का कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ है। प्रधान जसोदा देवी का कहना है कि मोटरमार्ग न होने से गांव में बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाने में सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उधर, क्षेत्रीय विधायक विजय सिंह पंवार के दूरभाष पर आश्वासन के बाद ग्रामीणों अपना धरना समाप्त किया। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in