mother-daughter-and-famous-musician-died-from-corona
mother-daughter-and-famous-musician-died-from-corona

मां-बेटी एवं सुप्रसिद्ध संगीतकार का कोरोना से निधन

नैनीताल, 21 मई (हि.स.)। सरोवरनगरी में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के चलते मल्लीताल क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला व उनकी अविवाहिक पुत्री की मृत्यु हो गई है। इसके अलावा नगर निवासी प्रसिद्ध सितार वादक पंडित हरिकृष्ण शाह का दिल्ली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। नगर के मल्लीताल चीना हाउस निवासी 94 वर्षीया नंदी साह पत्नी स्वर्गीय गजेंद्र लाल साह (गगन साह सेठजी) संक्रमित होने के बाद घर में आइसोलेट थी जबकि उनकी अविवाहित पुत्री चीमा साह का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय में कोरोना का उपचार चल रहा था। बीती रात्रि वृद्धा मां का नैनीताल स्थित अपने घर में और बेटी का सुशीला तिवारी अस्पताल में निधन हो गया। एक साथ मां व बेटी के निधन से परिवार में दुखों का पहाड़ टूट गया। नंदी साह के बड़े पुत्र सज्जन साह का भी सुशीला तिवारी चिकित्साल में उपचार चल रहा है। इधर नगर में लगभग 30 वर्षों तक गीत एवं नाटक प्रभाग में कार्यरत रहे प्रसिद्ध सितार वादक पंडित हरिकृष्ण शाह का भी गुरुवार को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। मूलतः पीपलकोटी में जन्मे हरीकृष्ण शाह ने संगीत की शिक्षा सुप्रसिद्ध वीणा वादक स्वर्गीय डीआर पार्वतीकर से प्राप्त की थी। वह नगर के नैना देवी मंदिर के संचालक अमर उदय ट्रस्ट से भी जुड़े रहे और आकाशवाणी के लिए शास्त्रीय संगीत के कलाकार रहे, और विगत 15 वर्षों से ऋषिकेश में एक राष्ट्रीय स्तर का संगीत समारोह स्वामी आरडी पर्वतीकर (वीणा महाराज) के नाम से आयोजित करते आ रहे हैं। उनके निधन पर डॉ. विजय कृष्ण, दिनेश डंडरियाल, विशंभर नाथ साह, नलिन ढोलकिया, डॉ. रेखा साह, डॉ. मृदुला कृष्ण, सुषमा डंडरियाल, जगमोहन जोशी, जगमोहन बिष्ट, जहूर आलम, रवि जोशी, राजेश पांडे, मनोज कांडपाल आदि ने शोक व्यक्त किया है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in