models-give-message-of-rescue-from-corona-in-aquarius
models-give-message-of-rescue-from-corona-in-aquarius

मॉडल्स ने कुंभ में कोरोना से बचाव का संदेश दिया

हरिद्वार, 22 मार्च (हि.स.)। तीर्थ नगरी में पी दीक्षित मैनेजमेंट ऐंड प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले मॉडलिंग के जरिए कुंभ में कोरोना से बचाव का संदेश दिया गया। मॉडल्स ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'जान है तो जहान है' के नारे को आत्मसात कर मुंह में मास्क बांधकर रैंप पर जलवा बिखेरा। प्रोडक्शन हाउस के डायरेक्टर प्रणय दीक्षित ने बताया कि 'कुंभ और कोरोना बचाव' थीम पर देश के विभिन्न हिस्सों से आईं 250 से ज्यादा मॉडल्स ने रैंप पर जलवा बिखेरा। पुरुष वर्ग में मिस्टर टॉप विजेता हरिद्वार के मनीष पांडे, महिला वर्ग में मिस विजेता रुड़की की पारुल सिंह और मिसेज विजेता नेहा गौड़ रहीं। तीनों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न और प्रदान कर सम्मानित किया गया गया। बच्चों ने भी रैंप पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. संध्या शर्मा ने पुरस्कार बांटे। जाने-माने डिजाइनर और शो डायरेक्टर सूफी साबरी ने मॉडल्स के ड्रेस डिजाइन किए। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in