विधायक नेगी ने ग्रामीणों को बांटे इंडक्शन चूल्हे
विधायक नेगी ने ग्रामीणों को बांटे इंडक्शन चूल्हे

विधायक नेगी ने ग्रामीणों को बांटे इंडक्शन चूल्हे

नई टिहरी, 12 जून (हि.स.)। वन विभाग की ग्रीन मिशन योजना के तहत टिहरी विधायक डॉ. धन सिंह नेगी ने ग्राम गाजणा, पाली, नैल व चोपड़ी में वन विभाग के सौजन्य से 72 ग्रामीणों को इंडक्शन चूल्हों का वितरण शारीरिक दूरी के साथ किया। मुख्य अतिथि विधायक डॉ. नेगी ने कहा कि वनों को बचाने के लिए ग्रीन मिशन योजना के तहत जो पहल की गई है, उसमें आम लोग सहयोग करें। अधिकाधिक पौधरोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखें। प्रधान नैल विनोद उनियाल ने कहा कि इंडक्शन चूल्हों के वितरण से ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी और ग्रामीण वनों की ओर निर्भरता से दूर होंगे। इस अवसर प्रधान गाजणा ललित सुयाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष चम्बा धर्म सिंह रावत, वन दरोगा लक्ष्मण सिंह सजवाण, विष्णु सजवाण, जितेंद्र सजवाण, सचिन सजवाण, लाल सिंह सजवाण, गंभीर सिंह, कुंवर सिंह, सुरेंद्र सुयाल आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in