सांसद व विधायक ने प्रतिभाशाली छात्र मयंक व रोहित किया सम्मानित
सांसद और विधायक ने टॉपर छात्रों को दीं शुभकामनाएं श्रीनगर (पौड़ी), 23 जुलाई (हि.स.)। सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश की मेरिट सूची में आठवां स्थान पाने वाले कीर्तिनगर दुग्ड्डा निवासी व श्रीगुरूरामराय इंटर कॉलेज श्रीनगर के छात्र मयंक रावत व सीबीएसई इंटरमीडिएट परीक्षा में रेनबो स्कूल चौरास के टॉपर रहे छात्र रोहित सिंह पुंडीर काे सांसद तीरथ सिंह रावत व देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि दोनों छात्रों ने देवप्रयाग विधानसभा के साथ ही अपने-अपने विद्यालयों का नाम भी रोशन किया है। सांसद तीरथ सिंह रावत ने टॉपर छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की व उन्हें मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वह इसी तरह मेहनत कर अपने लक्ष्य को हासिल करें। छात्रों की सफलता के लिए उन्होंने अभिभावकों व विद्यालय के शिक्षकों की भी सराहना की। हिन्दुस्थान समाचार / एसके-hindusthansamachar.in