minister-rekha-arya-laid-the-foundation-stone-of-nari-niketan39s-bedrooms
minister-rekha-arya-laid-the-foundation-stone-of-nari-niketan39s-bedrooms

मंत्री रेखा आर्या ने नारी निकेतन के शयन कक्षों का शिलान्यास किया

देहरादून, 24 फरवरी (हि. स.)। महिला सशक्तिकरण और बाल विकास राज्यमंत्री (स्वत्रंत्र प्रभार) रेखा आर्या ने बुधवार को केदारपुरम में शिशु सदन एवं राजकीय महिला कल्याण पुनर्वास केंद्र नारी निकेतन में शयन कक्षों का शिलान्यास किया। उन्होंने राजकीय महिला कल्याण एवं पुर्नवास केंद्र (मानसिक) और राजकीय बाल गृह में क्रमशः 40 एवं 20 शयन कक्षों का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इसके अलावा सवांसिनियों के लिए लॉन्ड्री यूनिट का शुभारम्भ किया। मंत्री ने कहा कि यहां रहे बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लगातार कार्य किया जा रहा है। इन कक्षों के बन जाने से एक बिस्तर पर दो-दो बच्चों को जगह मिलने की समस्या खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि राजकीय महिला कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र (मानसिक) में खादी ग्रामोद्योग के सहयोग से सवांसिनियों को प्रक्षिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने ने अगरबत्ती, धूपबत्ती, गर्म कपड़े, टोपी प्रशिक्षण का निरीक्षण भी किया। कार्यक्रम में विभाग के सचिव हरि चंद्र सेमवाल, निदेशक योगेंद्र यादव आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in