minister-in-charge-on-a-visit-to-chamoli-district-from-may-3
minister-in-charge-on-a-visit-to-chamoli-district-from-may-3

प्रभारी मंत्री तीन मई से चमोली जिले के भ्रमण पर

गोपेश्वर, 01 मई (हि.स.)। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाॅल, आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास तथा जनपद के प्रभारी मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत 3 मई को चमोली जिले के भ्रमण पर पहुंच रहे है। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार चन्याल ने बताया कि मंत्री तीन मई की शाम 5ः30 बजे कार से कर्णप्रयाग पहुंचेंगे। डाॅ. शिवानन्द नौटियाल राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय कर्णप्रयाग के भवन का शिलान्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। रात्रि विश्राम गोपेश्वर में करेंगे। अगले दिन चार मई को जिला कार्यालय सभागार में प्रातः 10ः30 से कोविड, जिला योजना अनुश्रवण समिति 2020-21 व आपदा प्रबन्धन की बैठक लेंगे। अपराह्न 01ः15 बजे राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय गोपेश्वर के प्रेक्षाग्रह का शिलान्यास, 2ः15 बजे राजकीय विधि महाविद्यालय गोपेश्वर में स्मार्ट क्लासरूम/सेमिनार हाॅल में ई-पुस्तकालय का विधिवत शुभारम्भ करेंगे। इसके बाद तीन बजे गोपेश्वर से गैरसैंण के लिए प्रस्थान करेंगे। सायं 5ः30 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गैरसैंण का निरीक्षण करेंगे तथा रात्रि विश्राम लोनिवि गैरसैंण में करेंगे। अगले दिन पांच मई को प्रातः नौ बजे राजकीय महाविद्यालय गैरसैंण के चाहरदीवारी व प्रवेश द्वार का शुभारम्भ करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in