minister-gave-oxy-flow-meter-and-thermometer-to-ward-councilors
minister-gave-oxy-flow-meter-and-thermometer-to-ward-councilors

मंत्री ने वार्ड पाषदों को दिए आक्सी फ्लो मीटर और थर्मामीटर

देहरादून, 06 मई (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को अपने आवास से वार्ड पार्षदों को 20-20 आक्सी फ्लो मीटर तथा 20-20 थर्मामीटर, विटामिन-सी के लिए ग्लूकोज के पैकेट और जूस वितरित किए। पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक्शन एण्ड रिसर्च सोसाईटी और निराश्रित कल्याण समिति एवं डाबर इण्डिया लिमिटेड के साथ वार्ड के कार्यकर्ता के सहयोग से आक्सीजन फ्लो मीटर तथा थर्मामीटर बैंक बनाकर सार्थक पहल किए गए हैं। इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि महामारी के इस मुश्किल समय में हर सक्षम स्तर से जनता को राहत दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मसूरी में 30 बेड का कोविड अस्पताल संचालित किया जा चुका है। छावनी क्षेत्र में 150 बेड के कोविड अस्पताल तथा धूलकोट क्षेत्र में 134 बेड का अस्पताल निमार्णाधीन है। सोसायटी की अध्यक्ष नेहा जोशी ने कहा कि निम्न वर्ग के नागरिकों को संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए ऑक्सी फ्लो मीटर, थर्मामीटर का बैंक बनाया जा रहा है। मसूरी विधानसभा क्षेत्र के 09 वार्डों तथा 03 छावनी परिषद वार्डों में यह बैंक बनाए गए हैं। इससे पहले मसूरी में पायलट के तौर पर यह प्रयोग कर के देखा गया है ताकि आम नागरिकों को कोविड संक्रमण के उपचार के लिए सहयोग प्राप्त हो सके। इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, महामंत्री राकेश जोशी, सुरेन्द्र राणा, राहुल रावत, विष्णु प्रसाद, पार्षद भूपेन्द्र कठैत, योगेश घाघट, चुन्नी लाल, सतेन्द्र नाथ, नन्दनी शर्मा, सुन्दर सिंह कोठाल, हरीश कुमार आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/चंद्र

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in