military-dham-committee-canceled-chief-minister-will-be-president
military-dham-committee-canceled-chief-minister-will-be-president

सैन्य धाम समिति निरस्त,मुख्यमंत्री होंगे अध्यक्ष

देहरादून, 07 अप्रैल (हि.स.)। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैन्यधाम निर्माण के लिए बनाई गई मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति को निरस्त कर दिया है। अब समिति के अध्यक्ष मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत होंगे। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि पूर्व में सैन्यधाम के निर्माण के लिए 22 फरवरी 2021 कोबनाई गई समिति को निरस्त कर दिया गया है। अब समिति के अध्यक्ष मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत होंगे। वे समिति में बतौर उपाध्यक्ष रहेंगे और आठ सदस्यों सहित तीन विशेष आमंत्रित सदस्यों को भी कमेटी में जगह दी गई है। उन्होनें कहा कि विशेष आमंत्रित सदस्यों में उत्तराखण्ड सब एरिया के जीओसी सहित सेवानिवृत मेजर जनरल एवं सेवानिवृत कैप्टन को समिति में रखा गया है। ताकि सैन्यधाम निर्माण में सेना के प्राथमिक स्तर से सर्वोच्च स्तर तक के अधिकारियों का प्रतिनिधित्व सम्मिलित हो सके एवं उनका मार्गदर्शन प्राप्त हो सके। जल्द ही उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक होगी और सैन्यधाम के निर्माण कार्य को प्रारम्भ किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in